आज rpscmeme में ras 2016 की success story के क्रम में मधुलिका सिंवर जी का परिचय एवं मार्गदर्शन प्रस्तुत है। आपने दृढ निश्चय एवं मेहनत से ras 2016 में 25 वी रैंक प्राप्त कर परिवार,समाज और हम सभी को गौरवान्वित की है।
Madhulika Sinwar
RAS 2016 Rank : 25
All Women rank : 3rd
यूं जमीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है ,
पंखों को खोल ,जमाना सिर्फ उड़ान देखता है ।
लहरों की तो फितरत ही है शोर मचाने की....
मंजिल उसी की होती है ,जो नज़रों में तुफान देखता है........
राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2016 में चयनित मधुलिका सींवर कहती है कि आत्मविश्वास,दृढ़निश्चय एवं धैर्य से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।
आर.ए.एस. परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए कुछ सुझाव :-
1. मोटिवेशन लेेवल हमेशा बनाएं रखें।
2. सेल्फ मोटिवेशन मोड से स्वंय को प्रेरित करते रहें।
3. लक्ष्य निर्धारित करें। लक्ष्य ही आपको जहां चाहते हो, वहां ले जाऐगा।
4. अपने लक्ष्य, अपनी चाह को हर पल जीना है।
5. आर.ए.एस. परीक्षा में लेखन कौशल बहुत महत्त्वपूर्ण है। सीमित पढ़कर भी, बेहतरीन लिखकर अच्छा परिणाम प्राप्त किया जा सकता है।
6. हर दिन उत्तर लेखन अभ्यास अति आवश्यक है।
7. आर.ए.एस. परीक्षा में सफलता पाने के लिए मित्रों का एक अच्छा समुह होना चाहिए। सकरात्मक सोंच के मित्रों का बेहतरीन ग्रुप बनाएं।
8. आर.ए.एस. बनने की बोझिल व लम्बी प्रक्रिया है, पर फिक्र नही करना है। लक्ष्य को कभी बोझ नही समझना है। जुनून एवं मेहनत से सफलता आपके कदमों में होगी
संक्षिप्त परिचय : मधुलिका सींवर
MBA, NET JRF
गृह जिला : जोधपुर
वर्तमान पद : एकाउंट्स ऑफिसर (RAcS RAS 2013)
Q) Motivation for RAS:
Ans ) सीनियर्स का RAS में चयन एवं उनका मार्गदर्शन
Q) Marks in RAS 2016 :
Ans )Preliminary Exam : 93 ( स्मरण के आधार पर)
Mains marks :
पेपर 1 : 92
पेपर 2 : 111
पेपर 3 : 91
पेपर 4: 106
Interview 63
Total 463
Q )Strategy for RAS prelims:
Ans )प्रीवियस इयर्स के क्वेश्चन पेपर्स का अध्धयन कर mains एवं pre की तैयारी एक ही साथ इंटीग्रेटेड manner में की |
Q )Strategy for RAS mains:
Ans )सिलेबस का गहन अध्ययन कर सिलेबस के हर भाग को अच्छे से prepare किया एवं मुख्य - मुख्य अंश के संक्षिप्त नोट्स बनाये |
सिलेबस का कोई भाग नहीं छोड़ा|
पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों से परीक्षा में सामान्यत पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए अध्ययन किया |
टेस्ट सिरीज़ के आठ दस टेस्ट देकर उत्तर लेखन का प्रयास किया
Q )Preparation for interview:
Ans ) Interview की प्रिपरेशन हालांकि जब आप प्रीलिम्स एवं मैन्स की तैयारी करते है तभी प्रारम्भ हो जाती है |
समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय बनाना|
समाचार पत्रों के संपादकीय का अध्धयन किया|
उत्कर्ष संस्थान द्वारा आयोजित मॉक interview दिये|
अपने biodata को अच्छे से prepare किया, सारे पहलुओ पर विचार किया|
Interview transcript :
मीना जी का बोर्ड
1. GST and its details
2. मुद्रा योजना
3. confederation क्या है?
4. commonwealth countries
5. स्थानीय भाषा में आमजन को सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में बताना
6. कुछ तथ्यात्मक प्रश्न जैसे-
राजस्थान की पहली महिला राज्यपाल एवं उनके उपरांत रही सभी महिला राज्यपालों का नाम
इसके अलावा भी कई तथ्यात्मक प्रश्न पूछे गये
7. महिला सुरक्षा का मुद्दा
8. पशु गणना 2012 एवं उससे सम्बंधित तथ्य
Books के बारे में मेरी सलाह है कि आप स्तरीय पुस्तकों का अध्ययन करें, अनावश्यक पुस्तकें ना एकत्रित करें| जिस भी पुस्तक का चयन करें उसे अच्छे से पढ़ें एवं उसे बार बार दोहराये|
Q )कितने घंटे पढ़ते थे?
Ans )अध्धयन को कभी घंटो के आधार पर नहीं बांटा|
नियमित अध्धयन पर ज़्यादा से ज़्यादा ध्यान दिया|
Q) Suggestions for the page:
Ans )आपके प्रयास RAS की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए निस्संदेह रूप से उपयोगी है| नये अभ्यर्थियों को इससे प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन प्राप्त होता है| और मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास हैं कि आप अपने प्रयास आगे भी ऐसे ही जारी रखेंगे |
आप सभी RAS aspirants को मेरी ओर से RAS 2018 परीक्षा के लिए शुभकामनाएं|
Q ) और अंत मे RAS 2018 के Pre के बारे में आपका सुझाव ?
Ans ) पूर्ण मनोयोग और निरंतरता के साथ तैयारी में लग जाये ।प्रत्येक प्रयास को अपना आखिरी प्रयास को मानकर तैयारी करें । एक ही टॉपिक को अलग अलग books से पढ़ने की बजाय एक ही book से बार बार पढ़े ।
और अंत मे कहना चाहूंगी
जब से चली हूँ मेरी मंजिल पर नज़र है ,
मैंने कभी मील का पत्थर नही देखा ।
यह फूल मुझे कोई विरासत में नही मिले है
तुम ने मेरा काँटो भरा सफर नही देखा ।।
Books for RAS pre :-
पॉलिटी - लक्ष्मीकांत
जियोग्राफी - ncert 8 से 12 तक
एटलस
राजस्थान gk - लक्ष्य राजस्थान
हिस्ट्री - पैनोरमा
मॉडर्न हिस्ट्री - स्पेक्ट्रम
इकोनॉमिक्स - रमेश गुप्ता , आर्थिक सर्वेक्षण
करंट gk- दृष्टि magazine
R S Agarwal for maths
Lucent reasoning
धन्यवाद ।