Thursday, 21 December 2017

success story34


आज rpscmeme के RAS 2016 की success story के क्रम में सुरेश कुमार जी का परिचय एवं मार्गदर्शन जिन्होंने सतत प्रयास में RAS परीक्षा में सफलता प्राप्त कर परिवार ,समाज और हम सभी को गौरवान्वित किया है।




नाम : सुरेश कुमार मेघवाल
 पिता का नाम श्री भीखाराम जी
आर ए एस 2013 रैंक अनु. जाति 09
रोल न. 934364
उम्र 35 साल
RAS  परीक्षा में  प्रयास 05
परीक्षा रेंक पद आर.पी.एस.
परीक्षा का माध्यम हिंदी
अंक -
106
108
78
88
साक्षात्कार 65

मूल निवासी- तीसरी पोल के अंदर ,महामंदिर,जोधपुर

पूर्व चयन-
1 Rajasthan police  Sub inspector  RPSC Raj S. I. 2007
2 Hostel Warden Rpsc 2008
3 kenara bank  Bank P. O 2008
4 central excise inspector, hyderabad SSC-2010

5 central excise inspector, ahamdabad SSC-2011
6 I.A.S. INTERVIEWS  2010, 2012, 2015, 2016
7 Junior  Commercial Tax Officer RAS 2010
8 And many others......
9 Rajasthan Police Service RAS 2013

कार्य अनुभव 5 साल का वाणिज्यिक कर विभाग में

शैक्षणिक योग्यता B.Tech in Information Technology

कोचिंग दिल्ली मे IAS के लिए
Hobby teaching,yoga dairy writting and watching south indian movie

चयन के लिए strategy-
1 कठिन परिश्रम
2 पाठ्यक्रम का संपूर्ण अध्ययन जिसमे जो अधिक imp है उस पर ज्यादा ध्यान देना
3 सतत लेखन को कायम रखना
4 अपने नोट्स बनाना

नये condidates के लिए संदेश-
अपने ऊपर विश्वास रखें और सच्चे मन से प्रयास करें
क्योंकि कोई भी लक्ष्य आपकी क्षमता से बाहर नहीं होते है
जीवन मे असफलताओं से घबराऐं नहीं
क्योंकि वो तो आनी हे.
वो आज नहीं तो कल आनी हे तो क्यों नहीं इनका मजा ले और अपने आप को साबित करे कि मे उनसे बेहतर हूँ

और जब असफलताओं का सामना हो तब ये याद रखना
राह पे कांटे बिखरे अगर
उसपे तो फिर भी चलना ही है
शाम छुपाले सूरज मगर
रात को एक दिन ढलना ही है
रुत ये टल जाएगी
हिम्मत रंग लाएगी
सुबह फिर आएगी

क्योंकि

असफलता मुझे कभी हरा नहीं सकती अगर मेरा सफल होने का संकल्प मजबूत है।

1 comment:

  1. Good information about the blog. rpsc aen interview. Interview Guidance Programme (IGP) For the Present & Previous Students of ZONE TECH (Offline/Online Classroom / Postal Study / Test Series / Interview Guidance).

    ReplyDelete