आज rpscmeme में RAS 2016 की success story के क्रम में रणजीत जी बिजारणिया का परिचय एवं मार्गदर्शन प्रस्तुत है।आपने मेहनत एवं दृढ़ संकल्प से RAS परीक्षा में सफलता प्राप्त कर परिवार,समाज और हम सभी को गौरवान्वित किया है।
परिचय-
नाम- रणजीत बिजारणिया
RAS 2016 rank- 13
रोल नंबर- 203555
उम्र - 26
RAS परीक्षा में प्रयास - प्रथम प्रयास
परीक्षा रैंक 13
पद - एसडीएम
परीक्षा का माध्यम - हिन्दी
मूल निवासी - 4 एनएम, नाहरावाली, घड़साना, श्री गंगानगर
पूर्व चयन- तृतीय श्रेणी अध्यापक एवं पटवारी
कार्य अनुभव - 5 वर्ष से पटवारी के पद पर कार्यरत तहसील पूंगल जिला बीकानेर
शैक्षणिक योग्यता- स्नातक एवं बीएसटीसी
कोचिंग - भाटिया आश्रम, सूरतगढ़
प्रेरणा स्त्रोत- माता पिता, पत्नी, बड़े भाई श्री रवि कुमार नव चयनित आरएएस एवं परमश्रद्धेय गुरु श्री प्रवीण भाटिया
चयन के लिए stratagy- दबाव मुक्त रहना एवं समूह अध्ययन
नए अभ्यर्थियों के लिए संदेश- समर्पण एवं जूनून के साथ किसी भी लक्ष्य को पाने का प्रयास करेंगे अवश्य सफलता आपके सामने बाहें फैलाकर खड़ी मिलेगी, मैं स्वंय इसका उदाहरण हूं सामान्य कृषक परीवार जहां आवश्यकताएं आपको कुछ सोचने ही नहीं देती वहां से पांच वर्ष बाद पटवारी जैसी कठिन सेवा के साथ पुनः पढाई शुरु करके रणनीति बनाकर प्रथम प्रयास में लक्ष्य को प्राप्त किया
एक अन्य बिंदु जो भी आप कहना चाहें- जीवन में गुरु अवश्य बनाएं चाहें अर्जुन के रुप में चाहे एकलव्य के रुप में, जिस प्रकार प्राथमिक गुरु माता आपके पथ विचलन को रोकती है, उसी प्रकार परीक्षा के दौरान की दुविधा को भी गुरु सरल कर देता है
About #Rpscmeme & more page- यह एक बहुत अच्छा मंच है जो हमें मित्र, साथी एवं परीवार की कमी महसूस नहीं होने देता
No comments:
Post a Comment