आज rpscmeme में RAS 2016 की success story के क्रम में जितेन्द्र बोहरा जी का परिचय एवं मार्गदर्शन प्रस्तुत है। आप बाड़मेर में प्रतियोगी परीक्षा में मार्गदर्शक के रूप में 3000 से अधिक अभ्यर्थियों का विभिन्न सेवाओं में सफलता में योगदान दिया।
परिचय-
नाम- जितेन्द्र कुमार बोहरा
RAS 2016 rank- 195
रोल नंबर- 216234
उम्र - 32 वर्ष
RAS परीक्षा में प्रयास - 3
परीक्षा . रैंक
RAS-2016 195
पद - तहसीलदार (संभावित)
परीक्षा का माध्यम - हिन्दी
मूल निवासी - बाड़मेर
पूर्व चयन-
1.डाक सहायक 2010 में बाड़मेर में प्रथम वरीयता मग़र कार्यग्रहण नहीं किया;
2.पटवार 2011 में बाड़मेर जिले में सातवीं वरीयता मगर कार्यग्रहण नहीं किया;
3.द्वितीय श्रेणी संस्कृत शिक्षा विभाग, गणित विषय में राजस्थान में द्वितीय स्थान मग़र कार्यग्रहण नहीं किया;
4.द्वितीय श्रेणी माध्यमिक शिक्षा विभाग, गणित विषय में राजस्थान में 23वीं वरीयता और मीठड़ा(बाड़मेर) में कार्यग्रहण किया;
5.व्याख्याता 2013 (इतिहास) राजस्थान में 78 वीं वरीयता के साथ चयन और अभी मीठड़ा विद्यालय में सेवारत हैं;
6.RAS 2013 : 373 वीं वरीयता PPFO पोस्ट allotment हुआ लेकिन जॉइन नहीं किया और
कार्य अनुभव -
1.वरिष्ठ अध्यापक (गणित) - अक्टूबर 2011 से सितम्बर 2015
2.स्कूल व्याख्याता (इतिहास) - सितम्बर 2015 से लगातार
RAS - 2016 Marks :
Paper 1 - 84
Paper 2 - 99
Paper 3 - 83
Paper 4 - 92
Interview - 74
Total = 432
शैक्षणिक योग्यता-
M.Sc. (Mathematics)
M.A.(History)
प्रशैक्षणिक योग्यता - B.Ed.
अन्य - NET & SET (History)
कोचिंग - कोचिंग नहीं की, बल्कि 2008 से प्रतियोगी विद्यार्थियों को BICE, Barmer में हजारो अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन देने का अनुभव।
चयन के लिए stratagy- कभी RAS की विशेष तैयारी नहीं की। BICE संस्था में सामान्य ज्ञान व मनोविज्ञान के मार्गदर्शक होने से सामान्य ज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, गणित आदि की मजबूत पृष्ठभूमि का लाभ मिला। अंतिम 10 दिन में ही आर.ए.एस. के विभिन्न प्रकरणों को सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्रप्रतापसिंह भाटी से प्राप्त नोट्स की चयन में अत्यधिक सार्थक भूमिका रही। प्रवीण बागमलानी, संजय मेहता व सुरेंद्र प्रताप सिंह भाटी ने साक्षात्कार के दौरान अजमेर मे उपस्थित रहकर अभिप्रेरित किया । परिवारजनो व मित्रो आदि द्वारा समय समय पर प्रशासन में जाने हेतु दी गई प्रेरणा से परीक्षा के अंतिम दिनो में परीक्षा की ओर ध्यान केन्द्रित की।
नए अभ्यर्थियों के लिए संदेश- सकारात्मक ऊर्जा से तैयारी करे। कम पढ़े पर बार बार पढे। किसी प्रकरण व अन्य विषयों को पढने हेतु ज्यादा किताबो को पढ़ने के बजाय सीमित संख्या में प्रामाणिक पुस्तको को आदर्श मानकर पढ़े।पुनरावृत्ति सफलता हेतु आवश्यक है। समूह अध्ययन व सार्थक परिचर्चा मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार में उपयोगी है।
परिचय-
नाम- जितेन्द्र कुमार बोहरा
RAS 2016 rank- 195
रोल नंबर- 216234
उम्र - 32 वर्ष
RAS परीक्षा में प्रयास - 3
परीक्षा . रैंक
RAS-2016 195
पद - तहसीलदार (संभावित)
परीक्षा का माध्यम - हिन्दी
मूल निवासी - बाड़मेर
पूर्व चयन-
1.डाक सहायक 2010 में बाड़मेर में प्रथम वरीयता मग़र कार्यग्रहण नहीं किया;
2.पटवार 2011 में बाड़मेर जिले में सातवीं वरीयता मगर कार्यग्रहण नहीं किया;
3.द्वितीय श्रेणी संस्कृत शिक्षा विभाग, गणित विषय में राजस्थान में द्वितीय स्थान मग़र कार्यग्रहण नहीं किया;
4.द्वितीय श्रेणी माध्यमिक शिक्षा विभाग, गणित विषय में राजस्थान में 23वीं वरीयता और मीठड़ा(बाड़मेर) में कार्यग्रहण किया;
5.व्याख्याता 2013 (इतिहास) राजस्थान में 78 वीं वरीयता के साथ चयन और अभी मीठड़ा विद्यालय में सेवारत हैं;
6.RAS 2013 : 373 वीं वरीयता PPFO पोस्ट allotment हुआ लेकिन जॉइन नहीं किया और
कार्य अनुभव -
1.वरिष्ठ अध्यापक (गणित) - अक्टूबर 2011 से सितम्बर 2015
2.स्कूल व्याख्याता (इतिहास) - सितम्बर 2015 से लगातार
RAS - 2016 Marks :
Paper 1 - 84
Paper 2 - 99
Paper 3 - 83
Paper 4 - 92
Interview - 74
Total = 432
शैक्षणिक योग्यता-
M.Sc. (Mathematics)
M.A.(History)
प्रशैक्षणिक योग्यता - B.Ed.
अन्य - NET & SET (History)
कोचिंग - कोचिंग नहीं की, बल्कि 2008 से प्रतियोगी विद्यार्थियों को BICE, Barmer में हजारो अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन देने का अनुभव।
चयन के लिए stratagy- कभी RAS की विशेष तैयारी नहीं की। BICE संस्था में सामान्य ज्ञान व मनोविज्ञान के मार्गदर्शक होने से सामान्य ज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, गणित आदि की मजबूत पृष्ठभूमि का लाभ मिला। अंतिम 10 दिन में ही आर.ए.एस. के विभिन्न प्रकरणों को सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्रप्रतापसिंह भाटी से प्राप्त नोट्स की चयन में अत्यधिक सार्थक भूमिका रही। प्रवीण बागमलानी, संजय मेहता व सुरेंद्र प्रताप सिंह भाटी ने साक्षात्कार के दौरान अजमेर मे उपस्थित रहकर अभिप्रेरित किया । परिवारजनो व मित्रो आदि द्वारा समय समय पर प्रशासन में जाने हेतु दी गई प्रेरणा से परीक्षा के अंतिम दिनो में परीक्षा की ओर ध्यान केन्द्रित की।
नए अभ्यर्थियों के लिए संदेश- सकारात्मक ऊर्जा से तैयारी करे। कम पढ़े पर बार बार पढे। किसी प्रकरण व अन्य विषयों को पढने हेतु ज्यादा किताबो को पढ़ने के बजाय सीमित संख्या में प्रामाणिक पुस्तको को आदर्श मानकर पढ़े।पुनरावृत्ति सफलता हेतु आवश्यक है। समूह अध्ययन व सार्थक परिचर्चा मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार में उपयोगी है।
sandar sir
ReplyDeleteGood successfull story sir....
ReplyDelete