Sunday, 22 October 2017

success story 15

आज rpsc meme के RAS 2016 की success story के क्रम में प्रेम चौधरी जी का परिचय एवं मार्गदर्शन प्रस्तुत है। आपने लगातार दो बार RAS exam में  सफलता प्राप्त कर  परिवार समाज और हम सभी को गौरवान्वित किया है।
परिचय- प्रेम चौधरी s/o श्री वीरमाराम चौधरी (शिक्षक)

नाम- प्रेम चौधरी

RAS 2016 rank- 92

रोल नंबर- 216621

उम्र    -     25 वर्ष

RAS परीक्षा में प्रयास -  2

परीक्षा                         रैंक                     पद
 1.RAS 2013           470            SSO
 2.RAS 2016           92
 ‎
परीक्षा का माध्यम -  हिंदी

मूल निवासी         - महावीर नगर , चौहटन , तहसील -       चोहटन , जिला -"  बाड़मेर

                     
पूर्व चयन- RAS 2013 , सामाजिक सुरक्षा अधिकारी


कार्य अनुभव  - प्रशिक्षु सामाजिक सुरक्षा अधिकारी , पंचायत समिति , पीपाड़ शहर , जोधपुर ।

                   

                     

शैक्षणिक योग्यता-
1. Graduation :B.Tech (Honours): Govt . Engineering College , Bikaner , 2014 ,
2. Post Graduation : MA Geography 2016 , JNVU new campus , Jodhpur , NET/JRF in very first attempt

 

कोचिंग - RAS 2016 के लिए कोई कोचिंग नहीं , RAS 2013 के लिए Mains की कोचिंग उत्कर्ष , जोधपुर

मार्कशीट - paper1-99
                paper2-88
                paper3- 81
               paper 4- 115
    written total -383
               interview-63
               total-446

चयन के लिए stratagy-
1. सबसे पहले mains का syllabus लेके , सिलेबस में mentioned topic के अनुसार Matter compile किया ।
2. ‎लगभग पूरा सिलेबस NCERT और RBSE की बुक्स में मिल गया ।
3. ‎यह तय कर लिया कि चयन ही मेरी प्राथमिकता है ना कि ज्ञान प्राप्त करना , इसलिए मुझे वही टॉपिक पढ़ना है , जो सिलेबस में लिख रखा है और उस टॉपिक को जहाँ तक संभव हो NCERT/RBSE की बुक्स में से ही पढ़ना है ।अच्छा मटेरियल आपकी आधी समस्या सुलझा देगा ।
4. ‎जैसे ही तैयारी शुरू की तो तैयारी को गम्भीर बनाने के लिए उसके साथ ही टेस्ट सीरीज जॉइन कर ली और लाइब्रेरी भी जॉइन कर ली (सिविल लाइब्रेरी , जोधपुर )। यह तय कर लिया कि जिस सेक्शन का टेस्ट होगा उसके लिए जितने दिन का गैप मिलेगा उसमें अंतिम 2 दिन revision के होंगे । उससे पहले के सारे दिन अपने हाथ से नोट्स बनाने में लगाये , सारे नोट्स NCERT/ RBSE में से बनाये । पूरे दिन में 2 घण्टे न्यूज़पेपर , करंट अफेयर्स के लिए तय कर दिए ।
5. अब मेरी तैयारी की सबसे मह्त्वपूर्ण बात रही वो है मेरे नोट्स । सारे नोट्स QAF (Question - Answer Format ) में बनाये , बुक्स पढ़ते समय जहाँ भी लगा कि ये question बन सकता है तो वो क्वेश्चन लिखा उसके नीचे उसका आंसर लिखा । इस प्रैक्टिस के 2 फायदे हुए - एक , यह हमारी mains फॉरमेट से मेल खाता है ,तो टॉपिक से यह आईडिया लगने लगे गया कि कितने मार्क्स का क्या क्वेश्चन बन सकता है । दूसरा , revision इतना प्रभावी होता है कि आप क्वेश्चन देखते ही उसका आंसर का फॉरमेट बना देते हो । मतलब Question Answer Forming सरल हो गयी ।
6. ‎पूरे दिन लाइब्रेरी में , सुबह 7 बजे से रात 12 बजे , लाइब्रेरी ही मेरा घर बन गयी थी ।
7. ‎प्रीलिम्स के लिए section वाइज decide कर लें कि इसमें इतने मार्क्स आने चाहिए , जैसे करंट अफेयर्स में इतने पॉलिटी में इतने ।

नए अभ्यर्थियों के लिए संदेश-
1. लक्ष्य (कितनी रैंक तक आना है) तय करें उसके अनुसार मेहनत करें
2. ‎नियमितता बनी रहे , कम से कम 6 घण्टे प्रतिदिन अध्ययन ।
3. ‎एग्जाम होने तक अध्ययन में किसी भी तरह का विराम ना दें।
4. ‎प्रतिदिन 2 घण्टे अध्ययन के अतिरिक्त कोई कार्य करें , इसमें खाना बनाना , आपकी हॉबी , आउटिंग , खेल , गाने सुनने  कुछ भी हो सकता है । 6 से 7 घण्टे की नींद अनिवार्य ।
5. ‎Matter प्रॉपर होना चाहिए , कोई भी टॉपिक सही Reference से पढ़ें (मैंने पूरा syllabus NCERT/RBSE से पढ़ा ,नो Reference बुक नो Guide बुक) । टेस्ट सीरीज जरूर लिखें यह आपकी तैयारी में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देगी  , अपनी स्ट्रेटेजी दूसरे के साथ शेयर करें ,यह इसलिए जरूरी है क्योंकि हो सकता है वो आपको कोई अच्छी सलाह दे । written प्रैक्टिस अच्छी से अच्छी हो , Answer Wrting का Proper फॉरमेट mind में रहना चाहिए ।
6. ‎और एक बात जो लगभग Universal Truth है , आपका मुख्य उद्देश्य आपका Effort आपका प्रयास होना चाहिए , result क्या रहेगा यह विश्लेषण एग्जाम के बाद करें ।
7. ‎All the Best ,  उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं ।

2 comments: