आज rpscmeme में RAS 2016 की success story के क्रम में भवानी सिंह जी चारण का परिचय एवं मार्गदर्शन प्रस्तुत है। भवानी सिंह जी ने अपनी मेहनत एवं लगन से प्रथम स्थान प्राप्त कर परिवार,समाज और हम सभी को गौरवान्वित किया है।
परिचय-
नाम- भवानी सिंह चारण
RAS 2016 rank-1st
रोल नंबर- 215208
उम्र - 25 वर्ष
RAS परीक्षा में प्रयास - दूसरा
परीक्षा का माध्यम - हिंदी
मूल निवासी -बगडी,सोजत(पाली)
हाल- जोधपुर
पूर्व चयन-
1-वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान (2014)
2-राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2013-696 रैंक(कोई पद नहीं मिला)
3- राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2016- प्रथम रैंक
Marksheet -
PAper1-104
Paper2-119
Paper3-90
Paper4-110
Written total-423
Interview-70
Total -493
शैक्षणिक योग्यता-B.sc. ,B.ed,M A (geography)
चयन के लिए stratagy-
*RAS परिणामों की अनिश्चितता व लंबे चक्र को देखते हुए विकल्प के रूप में अध्यापक पद पर रहते हुए नियमित अध्ययन करना ।
*RAS तैयारी को समय पर हावी ना देने के लिए पढ़ाई के साथ ही मनोरंजन के लिए खेल, संगीत सिनेमा , novel को भी बराबर महत्व देना।
* स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है ।चाय की थड़ी पर दोस्तों के साथ चाय पीने का भी उतना ही योगदान है जितना मुख्य परीक्षा से पहले लेखन शैली का अभ्यास का है ।
*सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
नए अभ्यर्थियों के लिए संदेश- चाहे मुख्य परीक्षा के उत्तर लिखना हो या साक्षात्कार हमेशा मौलिकता प्रदर्शित होनी चाहिए जो भी आप लिखें पढ़ने वाले को से जुड़ाव महसूस होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment