आज rpscmeme के RAS 2016 की सफलता की कहानियों क्रम में जितेन्द्र सिंह जी राठोड़ का परिचय एवं मार्गदर्शन प्रस्तुत है। इन्होने अपने सतत प्रयास एवं जिजीविषा से लक्ष्य सिद्धि कर घर परिवार समाज और हम सभी को गौरवान्वित किया है।
परिचय-
नाम- जितेन्द्र सिंह राठौड़
RAS 2016 rank- 35
रोल नंबर- 216338
उम्र - 26
RAS परीक्षा में प्रयास - 2nd
परीक्षा रैंक 35 पद RPS
परीक्षा का माध्यम - हिंदी
मूल निवासी - गिलांकोर जोधपुर
पूर्व चयन- नही
कार्य अनुभव -
जोधपुर डिस्कोम में लिपिक पद पर कार्यरत 5 वर्ष से
शैक्षणिक योग्यता- M.A. इतिहास
कोचिंग - भाटिया आश्रम, उत्कर्ष क्लासेज, हरिमहल जयपुर में साक्षात्कार की तैयारी काफी लाभप्रद रही।
चयन के लिए stratagy- मैन्स फोकस्ड एप्रोच।
नए अभ्यर्थियों के लिए संदेश- आर ए एस परीक्षा लेखन कौशल पर आधारित है। अतः नियमित लेखन का अभ्यास करें। मैन्स परीक्षा पर विशेष ध्यान दे।
एक अन्य बिंदु जो भी आप कहना चाहें- कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नही होता। ईश्वर पर विश्वास रखते हुए कर्तव्यपथ पर चलते रहे। सफलता निश्चित मिलेगी।
No comments:
Post a Comment